इटावा औरैया, अप्रैल 11 -- बुधवार को अपर निदेशक कानपुर मंडल डॉ संजू अग्रवाल ने संयुक्त जिला अस्पताल में आकर हीट वेव की तैयारी को परखा था। जिला महिला अस्पताल में बनाए गए चार बेड के वार्ड में ना तो उन्हें थर्मामीटर मिले थे और ना ही आइस पैक। ओआरएस काउंटर के साथ फ्रिज भी नहीं था इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जताई थी और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए थे। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में वार्ड में नाम मिले आइस पैक और ना थर्मामीटर शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।खबर प्रकाशित होने के बाद जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और लापरवाही बरतने पर तीन स्टाफ का वेतन भी काटा था। शुक्रवार को महिला अस्पताल में बनाए गए हीट वेव वार्ड में स्टाफ के द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गय...