इटावा औरैया, नवम्बर 2 -- इटावा, संवाददाता। जसवंतनगर क्षेत्र में शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एक अन्तरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, तीन मोबाइल, एक हजार रुपये नकद और चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। शनिवार रात जसवंतनगर पुलिस सिरहौल नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार कचौरा बाईपास से सराय भूपत की ओर तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख...