इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में महर्षि बाल्मीकि स्वाभिमान समिति के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के विरुद्ध नारे लगाकर कचहरी में प्रदर्शन किया। उन्होने पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । जागरण मंच संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक ज्ञानार्थी ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में हुए हिंसक घटनाओं की सीबीआई या न्यायिक आयोग से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही हमले में पीड़ित परिवारों को संरक्षण पुनर्वास और उचित मुआवजा प्रदान करने, प्रशासनिक निष्क्रियता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। राज्य में अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी की गई है। महिला प्रमुख जमुना देवी ने कहां ज...