इटावा औरैया, जुलाई 22 -- सोमवार शाम बूंदाबांदी के बीच कांशीराम कॉलोनी निवासी अमरुद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र शाहिद ई-रिक्शा चला रहा था। जैसे ही कॉलोनी के पास पहुंचा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में शाहिद का दायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना सोमवार रात्री साढ़े ग्यारह बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुई। वहीं, मोहल्ला कटरा बिलोचियान निवासी नसरुद्दीन अपनी 28 वर्षीय पत्नी गुलफसा के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक सीएचसी के सामने पहुंची तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक फिसलकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में गुलफसा गंभीर रूप से घायल हो गई। नसरुद्दीन ने तुरंत पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...