इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- केस्त गांव निवासी 70 वर्षीय अलादीन पुत्र मुनीर खान साइकिल से इटावा जा रहे थे। जैसे ही वह आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मलाजनी गांव के सामने पहुंचे। कोहरे के कारण पीछे से आए वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अलादीन गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, तहसील के सामने कचौरा घाट बाईपास की सर्विस रोड पर उखड़ी पड़ी गिट्टी के कारण बाइक फिसल गई, जिससे शहर के मेहलई टोला निवासी 17 वर्षीय अहमद पुत्र मुस्तकीम और 32 वर्षीय अब्दुल्ला पुत्र मोहम्मद ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...