इटावा औरैया, मई 5 -- कई सालों से बदहाली का शिकार डॉ. सत्यनारायण गुप्त राजकीय बाल उद्यान एक बार फिर से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहा है। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के निर्देश पर अगले कुछ दिन में पालिका इसको सजाने व संवारने के साथ जरूरी सुविधाओं को भी जुटाएगी। कई सालों के अनदेखी के चलते पार्क में बड़ी-बड़ी झाड़ियां व गंदगी का अंबार लगा हुआ था, जिसे साफ करा दिया गया है। दरअसल जब से डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला जिले में आए हैं वह हर परंपरागत चीज को एक बार फिर से नया स्वरूप देने में जुटे हैं। यही कारण है कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले सन 1983 में बने डॉक्टर सत्यनारायण गुप्त राजकीय बाल उद्यान के दिन एक बार फिर से बहुरने वाले हैं। पार्क में स्थापित भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के साथ ही बच्चों के लिए झूले के तौर पर हाथी व जूते की रिप्लिका...