इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर कठफोरी के पास शुक्रवार रात लगभग साढ़े दस बजे सड़क पार कर रहे दो युवक वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद होटल संचालक रोहितास ने एनएचएआई एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घायल युवकों की पहचान 22 वर्षीय राजा पुत्र श्रीराम निवासी थाना इंदरगढ़ कन्नौज और 25 वर्षीय कुलदीप पुत्र बलबीर निवासी सती मोहल्ला कोतवाली के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...