इटावा औरैया, जून 21 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर जोनई पुलिस चौकी के पास मैनपुरी की सीमा में शनिवार सुबह 10 बजे टायर फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर 25 फीट घिसटकर पलट गई। पिकअप में सवार 12 मजदूर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप में 30 मजदूर फिरोजाबाद से इटावा रेलवे में काम करने आ रहे थे। रेलवे में काम करने के लिए औजार व अन्य संबंधित सामान भी था। इस कारण इस वाहन में मजदूरों को भी बैठा लिया गया था। इसके अलावा छह सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे में घायल मजदूर फिरोजाबाद के रहने वाले हैं, जोकि फिरोजाबाद के भदान रेलवे स्टेशन से विजयनगर रेलवे फाटक के पास काम करने आ रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज ...