इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- मानिकपुर मोड़ और पिलखर क्षेत्र में हाईवे पर अवैध पार्किंग और सर्विस रोड की कमी से होने वाली हादसे की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद अब प्रशासन हरकत में आ गया है। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को यातायात पुलिस ने हाईवे किनारे अतिक्रमण फैलाने और भारी वाहनों की अनियमित पार्किंग को बढ़ावा देने वाले 11 दुकानदारों को चिह्नित कर उन्हें नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 168 के तहत चेतावनी नोटिस जारी किए। यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने नोटिस दुकानदारों को सौंपते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी दुकान के पास ट्रक, डंपर या अन्य वाहन खड़े होने से कोई सड़क हादसा होता है, तो उस हादसे की जिम...