इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह अवैध रूप से खड़ी स्लीपर बस में दिल्ली से लखनऊ जा रहा लोडर टकरा गया। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। रविवार सुबह तड़के महेवा कस्बा के पास हाईवे पर स्लीपर बस सवारियों को उतारने के लिए अचानक रुकी। उसी समय पीछे से आ रहे अंडों से भरे लोडर ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर का ड्राइवर दिल्ली रोहिणी निवासी अजय पुत्र वीरेश घायल हो गया और उसे लोडर से निकालकर तुरंत सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। घटना के कारण हाईवे पर यातायात प्रभ...