इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- आलू की बुवाई कर रहे युवक को खेत में लटक रही हाईटेंशन लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया। झुलसने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इकदिल परमानंद निवासी 30 वर्षीय विकास पुत्र विवेक कुमार शुक्रवार सुबह गांव में ही खेत में मशीन की मदद से आलू की बुवाई कर रहा था। गांव के उम्मेद सिंह ने बताया कि विकास बुवाई मशीन पर खड़े होकर बीज डाल रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक उसके संपर्क में आ गई। तेज करंट की चपेट में आते ही विकास जोर से चीखा और तत्काल नीचे गिर पड़ा। हादसा इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। उसके कपड़े ...