इटावा औरैया, जनवरी 10 -- फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में पीएसी बटालियन के पास स्थित एक मकान की छत पर शुक्रवार शाम पतंग उड़ाते समय एक किशोर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। बताया गया कि पतंग उड़ाते समय शिवा का मांझा अचानक ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन बिजली लाइन में उलझ गया। पतंग छुड़ाने के प्रयास में किशोर का हाथ तार से छू गया, जिससे तेज करंट दौड़ गया और वह झुलस गया। हादसे के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन शिवा को नीचे उतारकर निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे भर्ती कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...