इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- नगर पालिका इटावा में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव की आत्महत्या मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि पूरे प्रकरण की विवेचना दो माह के भीतर पूरी की जाए। इस मामले में पहले ही पालिकाध्यक्ष ज्योति गुप्ता और ईओ संतोष मिश्रा को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल चुकी है। पालिका के वरिष्ठ लिपिक व शिक्षक कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष 59 वर्षीय राजीव यादव ने 26 सितंबर की सुबह ग्वालियर हाईवे पर स्थित पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक राजीव पानी में लापता हो चुके थे। पुल पर उनकी बाइक व चप्पल मिलने के बाद परिजनों ने पुष्टि की कि वही नदी में कूदे हैं।...