इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- क्षेत्र में हर घर स्वदेशी- घर-घर स्वदेशी अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्थानीय संगठनों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर संपर्क कर स्वदेशी वस्तुओं के महत्व और लाभ बताए जा रहे हैं। रविवार को विकास खण्ड कार्यालय महेवा पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिला संयोजक मीनाक्षी चौहान, मण्डल अध्यक्ष मंजू राजपूत, महेवा मण्डल अध्यक्ष उदय कुशवाह ने कहा कि वर्तमान समय में स्वदेशी उत्पाद न केवल गुणवत्ता में बेहतर हैं, बल्कि इनसे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। स्थानीय कारीगरों, छोटे उद्यमियों और हस्तशिल्प उद्योगों को सीधा लाभ मिलता है। अभियान के तहत दुकानों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जा रहे...