इटावा औरैया, जनवरी 12 -- एसबीएन में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई! इस मौके पर संस्था प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जिसमें स्वामी जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला गया! कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी जी की चित्र पर संस्था के निदेशक,प्रधानाचार्य डॉ आनन्द ने पुष्प अर्पित करते हुए कहां कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति की पहचान पूरी दुनिया में फैलाई। वे युवाओं को राष्ट्र की रीढ़ मानते थे और उनका मानना था कि देश को ऐसे नौजवानों की आवश्यकता है जो स्वस्थ्य हो जिनकी मांसपेशियां फौलाद की हों और जो दृढ़ इच्छा शक्ति के मालिक हो। उन्होंने कहां कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने हमेशा मन को एकाग्र रखते हुए लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया उसी क...