इटावा औरैया, अप्रैल 13 -- हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य देर शाम दिव्य राधा नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। संकीर्तन पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। आयोजक मंडल द्वारा भजन संध्या में पहुंचने वाले सभी लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया और कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। शहर के नुमाइश चौराहा पर व्रज के संत प्रेमानंद महाराज के आशीर्वाद से दिव्य राधा नाम संकीर्तन का शुभारम्भ रात आठ बजे वीर हनुमान व राधा रानी की आरती के साथ हुआ। संकीर्तन में ब्रज रसिक हित आशीष व हित प्रदीप ने अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी। सबसे पहले उन्होंने जो खेल गए प्राणों पे श्रीराम के लिए एक बार तो हाथ उठा लो मेरे हनुमान के लिए भजन गाया तो वहां मौजूद महिला पुरुष अपने हाथ उठाकर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। इतना ही नहीं कुछ श्रद्धालु तो अपनी...