इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता। उदी मोड़ बाह रोड पर खुले नए जिम में शनिवार शाम हुए इस हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। ग्राम खेड़ा अजब सिंह के वर्तमान प्रधान ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रधान के बेटों और उनके साथियों पर घातक हमला कर दिया। हमलावर खुलेआम तमंचा, लोहे की रॉड, डंडे और कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियार लेकर जिम में घुसे और मारपीट के दौरान बेखौफ होकर गोली भी चला दी। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पूर्व प्रधान राजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे अंकित सिंह और विपिन सिंह और उनके साथी उत्तम सिंह निवासी नगला भवानीदास और अंकित पोरवार मिलकर उदी मोड़ बाह रोड पर जिम संचालित कर रहे हैं। शनिवार शाम करीब 06.30 बजे जिम में काम चल रहा था। अचानक सड़क की तरफ से दो चारपहिया ...