इटावा औरैया, अगस्त 24 -- हथकरघा एंव वस्त्रोधोग विभाग द्वारा झलकारी बाई कोरी हथकरघा व पावरलूम विकास योजना में धनराशि गबन करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर मोहम्मद शफीक अंसारी शाहग्रान नई बस्ती ने उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही झलकारी बाई कोरी हथकरघा व पावरलूम विकास योजना एंव मुख्यमंत्री हथकरघा व पावरलूम विकास योजना के तहत सरकार द्वारा कमजोर अति पिछड़े कोरी व बुनकर समाज के लिये तीन लाख रुपये 2 सेमी आटोमेटिक पावरलूम वं कार्यशाला निर्माण के लिये डेढ़ लाख रुपये की रकम आवंटित किये जाने प्रावधान किया गया है लेकिन हथकरघा व वस्त्रोधोग विभाग के अधिकारियों वं कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2022-23 से 2024-25 में अपात्र व असहाय लोगों से आवेदन करवाकर फर्जी तर...