इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे सेंट्रल जेल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान रविवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। सेंट्रल जेल प्रशासन के अनुसार मृतक बकेवर थाना क्षेत्र के वीरपुर सलेमपुर निवासी 68 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र रामशंकर उर्फ शंकर है। वह औरैया के थाना फफूंद में दर्ज हत्या के एक मामले में दोषसिद्ध था। अपर सत्र न्यायाधीश-3 इटावा ने 30 जुलाई 1983 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस मामले में दायर अपील को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 17 मार्च 2025 को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 2 जून 2025 को लक्ष्मण सिंह को आजीवन कारावास की सजा ...