इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट ने चार साल पूर्व हत्या के मामले में सुनवाई के बाद पूर्व सभासद, उनकी पत्नी व साले को कोर्ट ने तलब किया है। उन्हें 2 जनवरी 2026 को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। विशेष लोक अभियोजक रमा कांत चतुर्वेदी ने बताया कि संजय कुमार ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप लगाया कि उसकी बहन लक्ष्मी बैरुन कटरा साहब खां निवासी दिलीप दुबे के घर पर काम करती थी। उसने अपनी बेटी की शादी के लि एरुपये जमा किए थे। उसने रुपये दिलीप दुबे को दे दिए थे। बेटी की शादी के लिए उसने 17 अगस्त 2021 को रुपये मांगे तो दिलीप ने अपनी पत्नी व साले के साथ मिलकर लक्ष्मी की हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया। लक्ष्मी ने एक पत्र लिखा था जिसमें उसने दिलीप के पास पांच लाख दस हजार रुपये जमा होने की बात कही ...