इटावा औरैया, दिसम्बर 14 -- वैदपुरा थाना क्षेत्र के महोला स्थित केन्द्रीय कारागार में निरुद्ध सिद्धदोष कैदी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के गांव अरूहो का रहने वाला 70 वर्षीय प्रेमचन्द्र उर्फ नेकसे पुत्र लक्ष्मण सिंह है। प्रेमचन्द्र पोलियो से ग्रसित था और लंबे समय से उसकी तबियत खराब चल रही थी। बीमारी की जटिलताओं के चलते उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। प्रेमचन्द्र उर्फ नेकसे के खिलाफ 2015 में हत्या का एक मामला सौरिख थाने में दर्ज हुआ था। स्पेशल जज एससी/एसटी एक्ट कन्नौज ने 7 फरवरी 2020 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लंबी सजा के चलते 3 सितंबर 2023 को उसे जिला कारागार कन्नौज से केन्द्रीय कारागार स्थानांतरित किया गया था। 7 दिसंबर को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जांच एवं इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉले...