इटावा औरैया, दिसम्बर 2 -- दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में 29 नवंबर की रात शादी समारोह के दौरान हुई वारदात के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस आरोपी को उसके घर लेकर भरथना पहुंची। यहां विशंभर कॉलोनी में रहने वाले सीआईएसएफ जवान मदन गोपाल तिवारी पर आरोप है कि उसने बारात में नोट बटोर रहे 14 वर्षीय साहिल को पिस्टल से गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस वारदात में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी मदन को भरथना कस्बा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची और मामले से जुड़े साक्ष्यों की तलाश में करीब एक घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की गतिविधियों को देखकर आसपास के लोग...