इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- बलराम सिंह चौराहा स्थित ''मदन मेडिकेयर सेंटर पर निशुल्क गुर्दा, मूत्र व हड्डी रोग निदान कैंप का आयोजन मंगलवार 18 नवंबर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी मदन मेडिकेयर सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास यादव ने बताया है कि इस निशुल्क कैंप में सभी प्रकार के फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गठिया रोग, कूल्हा संबंधित रोग, कूल्हा बदलने तथा कूल्हे व घुटना के प्रत्यारोपण आदि का परीक्षण होगा। इसके अलावा गुर्दा यानी किडनी संबंधी रोग, पीठ और निचले हिस्से में दर्द ,जी मिचलाना, उल्टी आना, बार-बार पेशाब आना, जलन और खून आना, चेहरे या पैरों पर सूजन, जल्दी थकान होना, सांस फूलना डायबिटिक नेफ्रोलॉजी आदि की जांच होगी। उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा...