इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- मिशन शक्ति हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित किया गया। इसमें मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी एसपी सिटी ने बताया कि प्रत्येक थाने में महिला थाने है वहां पर महिला मिलेगी। उन्होने कहा कि महिलाएं और बालिकाएं वहां आप अपनी बात रख सकते है। महिला पुलिस अधिकारी को सभी समस्या बता सकते है। अगर अपना नाम गोपनीय रखना चाहते है तो नाम गोपनीय रखा जायेगा। समाज कल्याण अधिकारी विकास प्रिया शर्मा ने बताया कि विकास विभाग की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी करके उनसे लाभान्वित हो सकतीं है। कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के बारे में बताया। उन्होने कहा कि 1564 आंगनबाड़ी के...