इटावा औरैया, जनवरी 24 -- मैनपुरी के करहल के ग्राम नगला अतिराम निवासी 55 वर्षीय गोरेलाल पुत्र राधेश्याम और ग्राम निलोई निवासी 60 वर्षीय श्याम सिंह पुत्र शंकर लाल की बाइकें फिसल गई। छिमारा रोड पर अलग अलग स्थान पर बरसात होने के कारण बाइकें फिसलने से ये घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। वहीं, नेशनल हाईवे पर गांव मलाजनी के पास कुंजपुर गांव की 60 वर्षीय शकुंतला पत्नी केशव यादव सड़क पार कर रही थीं, तभी किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उधर, कचौरा रोड पर बाइक के सामने अचानक अन्ना गोवंश आ जाने से केस्त गांव निवासी 30 वर्षीय शिवा पुत्र भूरे सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...