इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- गांव मानिकपुर विशू के रहने वाले राम प्रकाश का 19 वर्षीय बेटा कुलदीप डेढ़ माह पहले 10 सितंबर को ग्वालियर बाईपास पर एक ढाबा के पास सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिससे परिजन जिला अस्पताल ले गए उसके बाद इलाज के बाद युवक को आराम मिलने पर परिजन लोग अपने घर ले गए और घर ही युवक का इलाज करा रहे थे। रविवार सुबह तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे ग्वालियर के लिए ले जा रहे थे। तभी उसने रास्ते मे दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में घर का छोटा बेटा था। उसकी मौत के बाद दोनों भाई और मां भूरी देवी के साथ परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...