इटावा औरैया, मई 24 -- गांव बालमपुर के रहने वाले 50 वर्षीय सिरोतम सिंह 20 मई की शाम शहर से मजदूरी करके ऑटो से अपने घर आ रहे थे। गांव मनियामऊ के सामने ऑटो से उतरकर नेशनल हाईवे पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारकर चला गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया,वहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह सिरोतम ने दम तोड़ दिया। सिरोतम के भतीजे रनवीर सिंह ने बताया चाचा के तीन बेटे व दो बेटियां हैं, वह मजदूरी कर परिवार को पाल रहे थे। उनकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...