इटावा औरैया, मई 6 -- पांच दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मंच गया। गांव किल्ली सुल्तानपुर निवासी 27 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र उमेश कुमार 30 अप्रैल बुधवार को अपने गांव के दोस्त मनीष कुमार के साथ शहर बाजार करने गया था। बाइक से घर लौटते समय गांव चितभवन संतोषपुर रोड पर नगला प्राण के पास वाहन की टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए थे। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात अतुल कुमार ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...