इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- चंबल पुल से यमुना पुल के बीच सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते गांव कामेत के पास बिना उचित तैयारी के तोड़ी गई पुलिया के कारण वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। निर्माण कार्य में लगी टीम ने जल्दबाजी में जो वैकल्पिक मार्ग बनाए हैं, वह खतरे से खाली नहीं है। यहां हर दिन कई बार छोटे वाहनों के पहिए भी ताजा सड़क में धसकने की शिकायतें आ रही हैं। जबकि हल्के सामान से लदा एक ट्रक भी पहिया फंसने से कई घंटे बाद निकल सका। एन एच 92 मार्ग के अवर अभियंता निर्मल जैन ने स्वीकार किया कि पुलिया के अगल-बगल गहरी खारों में भराव कराकर जो वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, उनसे आवागमन में कुछ असुविधा आ सकती है। स्थिति को देखते हुए इन मार्गों को और सही कराया जाएगा। निर्माण स्थल पर बैरिकेटिंग, चेतावनी बोर्ड, रात के लिए लाइटिंग व्यवस्था सहित सभी आव...