इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- भरेह चकरनगर मार्ग से गौहानी को जाने वाली सड़क पर पता नहीं पड़ता कि सड़क मे गड्डा है या गड्डे मे सड़क जिससे राहगीरो को निकलना मुश्किल हो रहा है l गांव गौहानी निवासी रामू चौहान ने बताया कि ये सड़क करीब दो वर्ष से पूरी तरह गड्डो मे तब्दील है इसकी शिकायत भी प्रशासन से की गयी लेकिन आज तक सुनाई नहीं हुई आने जाने मे बहुत परेशानी होती है। वीर पाल सिंह चौहान ने बताया कि इसी रोड से ख़िरीटी, गौहानी, ककरैया, व नौगांव के लोग निकलते है पूरे दिन रोड चलती है टूटी होने से लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। पूर्व प्रधान रामबरन सिंह चौहान ने कहा कि सांसद विधायक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है जबकि चुनाव मे करीब आधा दर्जन गाँवो मे वोट मांगने के लिए इसी रोड से निकलते रहे है, उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें रोड डलवानी चाहिए...