इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- ग्राम मुकुटपुर के पास सड़क किनारे खड्ड में अन्ना मवेशी के अवशेष पड़े मिलने से शुक्रवार को इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व संगठन कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। अन्ना गोवंश सड़क पार करते समय किसी वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद वह सड़क किनारे खड्ड में गिर पड़ा, जहां उसकी मौत हो गई। अवशेषों पर कुत्तों के नोचने के निशान भी पाए गए हैं। वहीं कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह मामला संदिग्ध हो सकता है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हिंदू संगठन के लोग पहुंचे तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है ...