इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इसमें डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतकर्ता से सम्पर्क करें और शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग का फीडबैक असंतोषजनक पाया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों के शिकायतकर्ता से संपर्क न किए जाने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। यह भी कहा कि संतोषजनक व असंतोषजनक फीडबैक पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को सुनें समझे व याद रखे तथा समय से उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में जनपद की रैंक को सुधारना है। रैंकिंग को सुधारने के लिए फीडबैक एवं ओवरऑल ऑफिसर फील्ड विजिट रिप...