इटावा औरैया, अगस्त 31 -- रविवार को विजय नगर चौराहे पर निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर मरीजों का परीक्षण किया गया और दवाएं भी निशुल्क दी गई। यहां हर्ष धर्मार्थ सोशल वेलफेयर जगसौरा की ओर से एक कैम्प लगाया गया। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक चले इस कैम्प में डा. अनिन्दिता राय ने 95 मरीजों का परीक्षण दिया और उन्ह परामर्श दिया। खास बात यह रही कि परामर्श के साथ ही दवाएं भी निशुल्क दी गई। काफी संख्या में महिलाओं ने इस कैम्प में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डाक्टर के सुझाव के अनुरुप दवाएं भी लीं। डा. राय ने बताया कि इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...