इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- शहर के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करनपुरा में काफी लंबे समय से रखे रेडिएंट वार्मर और आक्सीजन कंसंट्रेटर को सोमवार को केंद्र पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डा श्रीनिवास ने इंस्टाल कराया गया है। अब सर्दी के दिनों में बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। डा. श्रीनिवास ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचना हमारा लक्ष्य है शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां रोगियों को मिलने वाले इलाज व केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। करनपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. वामिक हुसैन ने बताया कि केंद्र पर वार्मर मशीन व आक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की सेवा संचालित कराए जाना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया नवजात शिशुओं को हाइपोथर्मिया होने प...