इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ताखा चौराहे के पास बने अस्पताल के पीछे खेत में किसान धान की पराली जला रहा था। तेज हवा के कारण आग फैलती हुई अस्पताल परिसर तक पहुंच गई। परिसर में लंबे समय से झाड़ियां जमा होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी और कुछ ही मिनटों में अस्पताल की बाहरी दीवारों तक लपटें पहुंच गईं। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल के डॉक्टर अमित जिंदल और फार्मासिस्ट अभिलाक्ष सिंह ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फार्मासिस्ट अभिलाक्ष सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से बड़े नुकसान से बचाव हो गया। अस्पताल भवन को किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, केवल कुछ शीशे चटक...