इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट ने श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन भवन में रविवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 1000 से अधिक मरीजों ने विभिन्न रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। बाहर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम के अध्यक्ष अतुल बजाज ने बताया कि इस स्वास्थ्य सेवा में सर्वाधिक मरीज नेत्र रोग से संबंधित रहे। लगभग 300 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को चश्मे और दवाइयां वितरित की गईं। नेत्र विशेषज्ञों के साथ-साथ अन्य रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिवाकांत जैन आशीष जैन, एकांश जैन, मोहित जैन,चेतन जैन,निकेतन जैन, मणिकांत जैन,अंकित जैन, रोहित जैन, ...