इटावा औरैया, अगस्त 6 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिले में 10 अगस्त को विदेशी कंपनी भारत छोड़ो अभियान व पंच प्रण संकल्प शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। जिला संयोजक रणवीर चौहान ने बताया कि सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक स्वदेशी जागरण मंच अनुपम श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम की अध्यक्षता कालीबाड़ी मंदिर के वेदांताचार्य महंत सुबोधनानंद करेंगे। कार्यक्रम में व्यापार मंडल की सहभागिता के साथ ही आम जनमानस को स्वदेशी उत्पाद अपनाने और उसके प्रयोग को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसमें विशेष तौर पर पंच स्वदेशी प्रण कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को विदेशी कंपनियों से हो रहे आर्थिक नुकसान और व्यापारिक नुकसान को...