इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन का आयोजन 28 दिसम्बर रविवार को दोपहर 12 बजे महोत्सव पण्डाल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन, सेनानी परिवार के जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता, महामंत्री इक़बाल हाशमी, कोषाध्यक्ष श्यामल दास गुप्ता सहित संग़ठन के पदाधिकारियों ने सभी सेनानी एवं आश्रितों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुँच कर सेनानी सम्मेलन सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा सेनानी परिजन डीएम द्वारा जारी आश्रित प्रमाण पत्र अथवा जेल का प्रमाण, पेंशन बुक आदि की छायाप्रति साथ में लेकर आयें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...