इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौबिया के चौपला कट पॉइंट के पास बुधवार रात करीब 10 बजे दिल्ली से सोनौली जा रही स्लीपर बस में पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का चालक धीरज पुत्र महिपाल सिंह निवासी बड़ागांव थाना नारगी फिरोजाबाद केबिन में ही फंस गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस व यूपीडा को दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बस चालक अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह राठौर निवासी बाबरपुर थाना अजीतमल औरैया बस में सवार 40 यात्रियों को लेकर सोनौली जा रहा था। अचानक हुई टक्कर से बस में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई। प्राथमिक जांच के बाद बस सवारियों सहित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...