इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- बिजली विभाग की ओर से इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं लेकिन मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारी ने मीटर लगाने में फर्जीबाड़ा कर दिया। झांसी के कनेक्शन नम्बर का मीटर इटावा में लगा दिया। जिस व्यक्ति ने आवास पर यह मीटर लगाया गया उसके पडोसी ने शिकायत की, जब जांच की गई तो पूरे मामले की पोल खुल गई। मजे की बात यह है कि विभागीय नियमों को ठेंगे पर रखकर 200 मीटर की दूरी पर कनेक्शन दे दिया गया। विभाग की ओर से मुकद्दमा दर्ज कराने के लिए थाना फ्रेंडस कालोनी में तहरीर दी गई है। इस मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई दीपक कनौजिया ने थाना फ्रेंडस कालोनी में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इसमें लिखा है कि स्मार्टमीटर लगाने में मनमानी की गई है। इसके अनुसार फ्रेंडस कालाेनी क्षेत्र के सुल्तानपुर कलां में गलत तरीके से स्मार्टम...