इटावा औरैया, जून 24 -- शहर में उपभोक्ताओं के आवासों पर बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए जाने से उपभोक्ता नाराज है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मिलकर अपनी नाराजगी जताई तथा इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाने के लिए कहा । यह भी कहा कि गैर जरूरी होने पर स्मार्ट मीटर ना लगाएं जाए। चौगुर्जी की सभासद पूनम पांडे की अगुवाई में मोहल्ले के लोगों ने अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गौर से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याएं बताई। मोहल्ले के लोगों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने कहा कि मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं जबकि उनके यहां पहले से ही सही सलामत स्थिति में मीटर लगे हुए हैं। मीटर लगाए जाने के लिए उपभोक्ताओं की सहमति ली जाए इसके साथ ही मीटर लगाने वाले कर्मचारियों का व्यवहार भी आपत्तिजनक है। आशुतोष दीक्षित एडवोकेट ने कहा कि ऐसी शिकायत मिली...