इटावा औरैया, अगस्त 6 -- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सूखातात ब्लॉक बढ़पुरा में छात्राओं ने बनाई आकर्षक राखियाँ। सहायक अध्यापक कुमारी शिखा , पिंकी प्रजापति के मार्ग दर्शन में छात्राओं ने आकर्षक राखियाँ बनाकर छात्राओं ने छात्रों व स्टाफ के कलाइयों पर रखियाँ बॉध कर आने बाले पर्व रक्षा बंधन का आगाज किया । स्कूल के स्टाफ सभी ने सभी बच्चों को आने वाला भाई बहिन के असीम प्रेम का पर्व रक्षा रक्षा बन्धन के लिए लिए शुभाशीष प्रदान किया । इस अवसर प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने कहा विद्यालय में इस तरह के क्रियात्मक आयोजनों से छात्रों को अपने पर्वों को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होता है। इस कार्य क्रम के आयोजन के लिए समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...