इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- ग्राम प्रतापपुर निवासी 60 वर्षीय रेशमा देवी मंगलवार को अपनी पौत्री मधु के साथ स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रही थीं। छिमारा रोड पर राय नगर के पास तेज रफ्तार स्कूल बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रेशमा देवी और मधु सड़क पर गिर पड़ीं। टक्कर में रेशमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं मधु को हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...