इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- स्कूल चलो रैली निकालकर गांव वालों को बच्चों को शिक्षित कराने के लिए प्रेरित किया गया।ब्लॉक ताखा के मामन गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत डोर टू डोर संपर्क कर एवं स्कूल चलो रैली निकालकर शत प्रतिशत नामांकन करने की अपील की गई। अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल आदि नारों के साथ समूचे गांव में रैली निकाली गई।बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मामन के बाल संसद की बुलावा टोली के साथ गांव में भ्रमण कर बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन के लिए गांव वालों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं जैसे मध्याह्न भोजन,निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें,डीबीटी के तहत मिलने वाली धनराशि आदि को बताया।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने किया। प्रधानाध्यापक अजीत स...