इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- ताखा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल चमरौआ में चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात चोर स्कूल का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और अलग-अलग कमरों के दरवाजे खोलकर वहां रखा सामान समेट ले गए। चोर चार पंखे, बच्चों के राशन के लिए रखा खाद्यान्न, भोजन में उपयोग होने वाले बर्तन, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा और कुर्सियां तक उठा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब प्रधानाध्यापक संदीप कुमार स्कूल पहुंचे। उन्होंने देखा कि मुख्य ताले टूटे पड़े थे और कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर चोरी का पता चला। प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में यह आठवीं बार चोरी की घटना हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार तहरीर देने के बावजूद चौबिया थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की...