इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके अधिकारों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दो विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि बीईओ गिरीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना रहा। पीएम श्री विद्यालय कंपोजिट में आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम संयोजक अधिकार मित्र ऋषभ पाठक ने विद्यार्थियों को बाल अधिकार, बाल संरक्षण कानून तथा बाल सेवा योजना के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और कई सवाल भी पूछे। दूसरा शिविर कन्या कंपोजिट विद्यालय में हुआ, जिसमें कार्यक्रम संयोजक अधिकार मित्र कुमारी नीरज ने छात्राओं को आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों और...