इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा है कि जिले में स्कूलों द्वारा फीस के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है, जिससे अभिभावको की जेब पर अनावश्यक दबाव पड़ता है । इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर 11 अप्रैल को एक ज्ञापन भी दिया था। यह ज्ञापन देश भर में दिए गए। पड़ोसी जिले औरैया में इसका असर भी हुआ और वहां के जिलाधिकारी ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक करके मनमानी फीस रूकवाई है, लेकिन इटावा में अभी तक इस संबंध में कुछ कार्यवाही नहीं की गई है।कांग्रेस की मांग है कि जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही की जाए और मनमानी फीस रूकवाई जाए, क्योंकि यदि अप्रैल का महीना बीत गया और एडमिशन हो गए तो फिर उसके बाद कार्यवाही का कोई अर्थ नहीं रह जा...