इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- बढ़पुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला आनंद नगर निवासी धीरेन्द्र नाथ ने बढ़पुरा थाने में दी तहरीर में बताया कि 17 दिसंबर को उनके पिता अवधराम स्कूटी से उदी मोड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह कामेत गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक डीसीएम ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला पहिया अवधराम की बाईं टांग पर चढ़ गया, जिससे उनकी टांग की हड्डी कई हिस्सों में टूट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को सड़क से हटाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हा...