इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- आर गर्ल्स इंटर कालेज लखना में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रार्थना झंडा गीत सहित छात्राओं ने कई चीजें सीखी। जिला सचिव रवींद्र यादव के निर्देशन में के.आर.गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्काउट एवं गाइड का पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें के.आर.गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपानों की कुल 65 छात्राओं ने गाइड का प्रशिक्षण लिया। स्काउट गाइड शिविर में गाइड छात्राओं ने गांठे, बंधन, प्राथमिक, उपचार, पायनियरिंग, मैंपिंग, रसोई कला, प्रार्थना, झंडा गीत, बी पी-6, सर्वधर्म प्रार्थना, हाइक, ध्वज शिष्टाचार, टेंट पिचिंग सहित विभिन्न प्रशिक्षण में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षक संजू शंखवार एल.टी. एवं शशिप्रभा ए.एल.टी ने बच्चों को स्काउटिंग के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी उन...