इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और रील्स वायरल करने की चाह में शहर की एक किशोरी ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसने पूरे शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। फ्रेंड्स कॉलोनी आजाद नगर की रहने वाली इस किशोरी ने धर्म विशेष के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिए। वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों में वायरल हो गए और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। धार्मिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। जांच के बाद पुलिस ने 12 वर्षीय किशोरी, उसके माता-पिता और एक अन्य परिचित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी को नारी निकेतन भेज दि...